
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशांक का बड़ा एलान
तत्काल हालातों ने शिक्षा व्यवस्था पर भी बुरा असर डाला है। जिसके चलते संपूर्ण शिक्षा प्रणाली और शिक्षा व्यवस्था समस्याओ से जूझ रही है। इसी के चलते सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर भी काफी अटकलें सामने आ रही हैं।
लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशांक ने एक ट्वीट कर स्टूडेंट और पेरेंट्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा कि ‘31 दिसंबर की शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जामस की तारीखें जारी की जाएगी सूचनाओ के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।‘
पिछले सप्ताह देशभर के शिक्षकों के साथ हुई मीटिंग में उन्होंने कहा था कि बोर्ड एग्जाम की तारीखे जल्दी ही अनाउंस की जाएंगी। तत्काल हालातों को देखते हुए जनवरी और फरवरी में परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इसलिए मार्च की तारीखों का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही एग्जामस की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
अब इस तरह 31 दिसम्बर की शाम 6 बजे सीबीएसइ बोर्ड एग्जामस की तारीखे जारी कर दी जाएगी जो विद्याथियों और उनके अभिभावकों के लिए वाकई बड़ी बात होगी।